Homeताज्या घडामोडीएकबार फीरसे पाकिस्तान पर लगा कलंक. पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार...

एकबार फीरसे पाकिस्तान पर लगा कलंक. पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार का और एक बोल्ड विडीयो वायरल हूआ.

पाकिस्तान  की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार का और एक बोल्ड विडीयो वायरल हूआ.
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार अपने मंत्रीपद के दौरान भी अपने काम से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रहतीथी ।अब वह अपनी बेपनाह.खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है.लेकीन अबकी बार वह और ही वजह से चर्चा मे है .जहा पाकिस्तान पर यूद्ध का खतरा मंडरा रहा है .वही पर रब्बानी अपने प्रेमी के साथ प्रेम प्रसंग की वजह से दूनिया भर मे चर्चा मे है ,इससे पहले भी वो अपने इश्क की वजह से मशहूर थी.हीना रब्बानी की शादी फीरोज गूलजार से होने के बावजूद भी वह बेनजिर भूट्टो के बेटे बिलावल से इश्क लडा रही है।इससे पहले भी उनके इश्क के चर्चे थे।इससे पहले भी रब्बानी का बोल्ड व्हिडीओ वायरल हो चूका है। सूत्रोके मूताबिक रब्बानी का फीरोज से अच्छे संबंध न होने की वजह से वह बिलावल के करीब है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular