‘हिंदू ‘आयशा टाकिया से शादी करनेपर फरहान आजमी को मिली धमकी
नई दिल्ली :समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी और आयशा टाकिया के शादी को सालो हो चुके है .यह दोनो एक बच्चे के माता पिता भी बन गये है .लेकिन फरहान आजमी को एक हिंदू लडकी से शादी करने की वजहसे जान से मारने की धमकी मिली है .यह बात उन्होंने खुद लोगोंको बताई है .फोन पर मिली धमकी में कहा गया के तुमने हिंदू लडकी से शादी कि है इसलिए तुम्हे जानसे मार दिया जायेगा .फरहान आजमी ने इसकी लिखित शिकायत मुंबई पोलिस को की है .फरहान आजमी ने शिकायत में लिखवाया है के उन्हें यह धमकी हिंदू कट्टरपंथी समुहसे मिली है .मुंबई पोलिस ने इसकी जाँच शुरू करदी है .