ब्रेकिंग न्यूज

WhatsApp ग्रुप कर रहे हैं नागरिकों की मदद

Advertisement

WhatsApp ग्रुप कर रहे हैं नागरिकों की मदद .

पुणे के सामाजिक कार्यकर्ते गौस शेख इन्होंने बिलकीस पठान नाम की अपाहिज लड़की के लिए WhatsApp ग्रुप के माध्यम से ऐलान कर करके अभी तक तकरीबन एक लाख रुपए जमा कराए हैं उस लड़की को व्हीलचेयर चाहिए जिसकी कीमत सवा दो लाख रुपए हैं इस WhatsApp ग्रुप से लोग न जाने कहां कहां से जानकारी हासिल करके बिलकिस पठान के लिए मदद कर रहे हैं हर कोई अपने ग्रुप के अंदर WhatsApp मैसेज घुमाकर बिलकिस पठान के लिए पैसे जमा कर रहे हैं  बिलकीस पठान जो अच्छी खासी डिग्री हासिल कर चुकी हुई लड़की है बदन से अपाहिज है मगर मन से सेहतमंद है वह किसी पर बोझ बनकर जीना नहीं चाहती वह अपने पैरों पर खड़े होकर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करने का हौसला रखती हो ऐसी हौसलामंद लडकी की मदद करना सभी का मकसद यही है. इसीलिए गौस शख नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी मदद करने की ठानी और तकरीबन लाख रुपए के आसपास उन्होंने पैसे जमा करवाए हैं उन्होंने कहा है कि आज 20 तारीख तक सवा दो लाख रुपए जमा करने हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग पैसे जमा कराएं.20 जून आखरी तारीख है.

Advertisement

“ईले. व्हिल चेअर” खरीदने की.

जितना हो सके उतना ताऊन करे. अब तक सिफ॔ आधे जमा हुऐ है. 

जैसा के ऐलान किया गया है के, फाईनल अपडेट ता. 21 को दिया जायेगां.

“दे दे. दिला दे. नही तो देने वाले का घर ही बता दे.”मदद करनेवालोंके नाम है

अफझल भाई (कौसर बाग) .अली ईनामदार .

 बहेरून मे रहेकर भी  अफझल भाई ने अपने और अपने दोस्तो के जरीये से मदद की.

 गौस खान और उनकी भतिजी   अपने ग्रुप पर पैसे जमा कर रहे है.

 सलमा पटेल विमान नगर , समद भाई ईनके साथ अपने ग्रुप से आवाज लगाकर मदद करने की कोशिश की.

 साहिल सैय्यद ने अपने ईत्तेहाद ग्रुप से पैसे जमा करके दिये.

सभी के कोशिशो से “ईले. व्हिल चेअर” तो मिल ही जायेंगी ऐसी उम्मीद गौस शेख ने जताई है.

Share Now

Leave a Reply