पिछले साल रिलायंस जिओ ने 4 जी सेवा के साथ फ्री कॉलिंग और
डेटा भी फ्री में देकर तहेलका मचा दिया था. 3 महीने का अवधि खत्म होने पर फिरसे
प्लान को बढ़ाया गया .इस सिलसिले को 309 के प्लान के साथ कायम रखा जो अब तक चलरहा
है . रिलायंस जिओ ने पुरे बाजार में तहेलका मचा ते हुवे सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा
देनेवाली कंपनी बनकर सामने आ गयी .अब तो जिओ ने जिओ फोन बाजार में जल्द ही
लाने के बारे में कहकर और एक धमाका कर दिया है .
इस फोन की लोंचिग आजरिलायंस परिवार के
सदस्य आकाश और ईशा अंबानी ने की है . इस मौके पर रिलायंस समूह के सी इ ओ मुकेश
अंबानी ने कहा के रिलायंस टेलीकॉम ने कम वक्त में ज्यादा ऊंचाई हासिल की है . जब
हमने उपभोगता ओंको मुफ्त में सेवा दी थी तब लोगोने बोला था के अब उपभोगता इन सेवा
ओन के लिए कभी पैसे नहीं देंगे . लेकिन उनका भ्रम टुटा जिओ उपभोगता ओने मार्च
महीने में पैसे देकर जिओ की सेवाये ली है .
इस जिओ के नये मोबाईल में क्या क्या खासियते है .
इस फोन को इस्तेमाल करना बहोत आसान है .
यह 4 जी मोबाईल फ़ोन है .ये भारत देश की सभी बड़ी २२ भाषाओं
को सपोर्ट करेंगा और इसे आपकी आवाज के साथ ओपरेट भी किया जा सकेंगा .यूजर इस
मोबाईल से वौइस् कमांडसे मेसेजेस भी भेज सकेंगे .और वौइस् कॉल .सर्च फीचर के साथ
जिओ टी वि .जिओ सिनेमा ,जैसे अनेक एप भी मौजूद होंगे ,और साथ में डिजिटल पेमेंट
करने की सुविधा भी होंगी . मुकेश अंबानी ने कहा के जिओ मोबाईल फ़ोन पंतप्रधान
नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया के सप्नोंको भी पूरा करेंगा .जिओ पर धन धना धन
150 रूपये में मिलेगा ,और इसे आप टीवी से जोड़कर भी टीवी की सुविधा भी पा सकते है .