सजग नागरिक टाइम्स : पटना : अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के सामने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक बडी चुनौती बताते हुवे कहा के इसको पार तभी किया जा सकता है जब बाजपा ‘वन मैन शो’और दो-सैनिकों की सेना’से बाहर आयेगी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा के मै भाजपा का पुराना कार्यकर्ता होणे के नाते मेरी भावना कह रहा हु ,मेरी भावना पार्टी के साथ है, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मेरे खयाल्से युवाओ ,व्यापारियो ,किसानो के बिचके असंतोष को देखते हुवे गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कि इस बडी चुनौती का सामना करना पडेगा .अपने विरोधीयोन्को हल्केमे ना लेते हुवे दिवारपर लिखी लिखावट को पदना चाहिये.
इस न्यूज को सजग नागरिक टाइम्स ने संपादित नही किया है .यह सिंडिकेट फीड से प्रकाशित की गई है.