Homeताज्या घडामोडीमोमिनपुरा कब्रिस्थान मे शूरू हुवा सफाई अभियान

मोमिनपुरा कब्रिस्थान मे शूरू हुवा सफाई अभियान

Momin pura kabristan : मोमिनपुरा कब्रिस्थान मे शूरू हुवा सफाई अभियान

Momin pura kabristan Pune :सजग नागरिक टाइम्स :

करोडो रूपये खर्च कर बनाया कब्रिस्थान झाडियों के गिरफ्त मे इस टायटल पर न्यूज बनाकर पब्लिश की थी ,

और सरकारी कार्यालयोतक इसको पहोचाया गया ,यह न्युज देखते ही सोये हूवे सरकारी बाबू जाग गये

video

और तूरंत कब्रिस्थान की साफसफाई का काम शुरू कीया गया,पहले इन झाडीयोंके वजहसे कब्रतक जाने डर लगता था,

अब यहापर बच्चे, बुढे आरामसे आ जा रहे है और कब्रवालोंके लिए बेफिक्र होकर दुवा कर रहे है,

इस साफसफाई की वजहसे नागरिकोने सजग नागरिक टाइम्स और उनके संपादक मजहर खान,अजहर खान का शुक्रीया अदा किया और दुवाए भी दि.

अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये VIDEO को क्लिक करे

दिगर बातमी : यह मुस्लिम कब्रिस्थान है या जंगल 

Muslim Kabristan :November 18, 2019 : सजग नागरिक टाइम्स: पुणे:जनाजे को दफनाने आये हुवे लोग कईबार गिरगये है झाडीयों मे

कब खत्म होंगी यहाके मुस्लिम भाईयोंकी परेशानी .

हडपसर कालेपडल के मुस्लिम कब्रिस्थान के वॉलकंपाऊंड का काम जो बंद कराया गया था वो शुक्रवार को फिर से शुरू हो गया है,

इसी के साथ हडपसर, सय्यद नगर,चिंतामनीनगर और आसपास के मुस्लिम कार्यकर्ताओंने आपस मे पैसे एकठ्ठा कर ,

कब्रिस्थान को एक लोहेसे बना मजबूत दरवाजा भी लगा दिया है,

नागरिकोको अब यहापर जो जंगली झाडिया,छोटे बडे पेड पौदे, जंगली घास की तकलिफोंका सामना करना पडरहा है ,

हडपसर क्षेत्रीय कार्यालय के आरोग्य अधिकारी जानबुझकर इसे अनदेखा कर रहे है ?,

इन्हे कईबार इन घास पुस की कंम्पलेंट कि गयी है,

इसबारे मे स्थानिक कार्यकर्ताओने पुणे मनपा के अधिकारीयोंसे बात कर कब्रिस्थान का काम जल्द से जल्द शुरू करने को कहा था

और अधिकारीने भी काम को जल्दही शुरू करने की बात कही थी. पर अबतक कब्रिस्थान मे सफाई नही की गयी है.

जल्दसे जल्द यहा सफाई ना कि गयी तो नागरिकोने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. अधिक पढे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular