Homeताज्या घडामोडीफॅशन मार्केट के 300 लोगों को एक महीने के राशन की मदद

फॅशन मार्केट के 300 लोगों को एक महीने के राशन की मदद

( help Fashion street ) कुछ दिनों पहले पुणे के एमजी रोड फॅशन मार्केट में आग लगने के कारण कई दुकाने जलकर राख हो गई थी,

जिसकी वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए, साथ ही कोरोणा का कहर और फिर लॉक डॉन ऐसे बुरे और परेशान वक्त और परेशानी.

ऐसे में पुणे के सामाजिक कार्यकर्ते मोहसिन हसन शेख ने फॅशन मार्केट के

लोगों के लिए एक मसीहा की तरह आगे बढ़कर तकरीबन 300 लोगों को एक महीने के राशन की मदद की .

राशन मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल दिखा.

इस मौके पर मोहसिन हसन शेख, राजू कोकने, वसीम कुरेशी,

अकबर खान, युसूफ खान, अल्ताफ मेमन, तौसीफ शेख ने अपने हाथों से लोगों को राशन दिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular