ताज्या घडामोडीहिन्दी न्यूज

कीचड़ से भरे मंदिर को मुस्लिम नौजवानोने किया साफ़

Advertisement

कीचड़ से भरे मंदिर को मुस्लिम नौजवानोने किया साफ़ (Muslim community)

Muslim community clean the mud-filled temple

सजग नागरिक टाइम्स :Muslim community :सांगली ,कोल्हापुर में भारी बारिश की वजहसे बाढ़ आगयी थी,

इस वजहसे अनेक नागरिक घरसे बेघर होगये,और काफी तादाद में नुक्सान हुवा,

सांगली ,कोल्हापुर के नागरीकिनको देशभर से अलग अलग तरहसे मदद की जारही है,

वहाँ के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए सफाई का भी काम होना चाहिए ,इसीलिए ‘अहद फाउंडेशन

‘कोंढवा खुर्द की ओरसे बाढ़ में डूबे हुवे बुर्ली ता. पलूस जि. सांगली इस गांव को चूना गया.

और अहद फाउंडेशन के मेंबर साफ सफाई का पूरा सामान साथ लेजाकर उस गांव के जिल्हा परिषद स्कूल पहुँचे,

Muslim community clean the mud-filled temple

बाढ़ के कारण बहुत ज्यादा गंदगी हुई थी और बच्चों को क्लास में बैठना और मैदान में खेलना मुश्किल हुआ था,

जिससे स्कूल में अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई थी ,वहाँ जाकर सभी क्लासरूम और मैदान की अच्छी तरह से सफाई की गई।

सोमवार से वहाँ नियमित तौरसे स्कूल की पढ़ाई शुरू होंगी ऐसे मज़हर मनियर ने कहा।

Advertisement

उसी गांव में एक प्रसिद्ध नटवाई मंदीर है, जहां किचड भरा होने से कोई अंदर नहीं जा पा रहा था,

गांव के जिम्मेदारों की गुजारिश से ‘अहद’ फाउंडेशन की एक टीम ने

वहाँ जाकर मंदिर में भरा हुआ किचड बाहर निकाला और पानी से अच्छी तरह धोकर साफ किया।

‘अहद’ फाउंडेशन की एक टीम ने वहाँ जाकर मंदिर में भरा हुआ किचड बाहर निकाला और पानी से अच्छी तरह धोकर साफ किया।

इस काम मे गांव के सभी जिम्मेदार और नागरिको ने भरपुर साथ देकर दुआये भी दी।

इस मौके पर सरपंच राजू चौगुले ,मुख्याध्यापिका श्रीमती राजश्री पवार,जिम्मेदार अख्तर भाई पीरजादे वगैर ने भावुक होकर’

अहद फाउंडेशन ‘के संस्थापक अध्यक्ष मजहर मनियार और साथ आए सभी मेंबर्स का आभार माना और प्रशस्तीपत्र देकर हौसला बढ़ाया।

बुर्ली गांव जाने पर और भी कई बाढपिडित इलाकों की सफाई करने के लिए लोगोने कहा है,

जल्द फाउंडेशन की ओरसे टीम बनाकर वहाँ भी सफाई की जाएँगी ऐसे अहद फाउंडेशन ‘के संस्थापक अध्यक्ष मजहर मनियार ने कहा.

गावातील मस्जिद बांधण्यासाठी किसन चव्हाणही प्रयत्नरत

Share Now