सजग नागरिक टाइम्स: बरोज इतवार को कोंढवा में एक प्रोग्राम का आगाज किया गया था *माइनॉरिटी विकास फोरम* की ओर से जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता जकिया खानम का भी certificate देकर सत्कार किया गया.जकिया खानम जो कि पिछले 6 साल से टीचिंग प्रोफेशन में होने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है. और एक एनजीओ भी चलाती है,उन्होंने कम उम्र में ही अनेक सामाजिक कार्य किये है. साथ ही वो एक पोलिटिकल पार्टी में शहर लेवल पर भी काम कर चुकी है.
माइनॉरिटी विकास फोरम की ओर से जकिया खानम के साथ अनेक मान्यवर का सत्कार
RELATED ARTICLES