(Natkhwani program ) ईद मिलादुन्न्बी : सजग नागरिक टाइम्स
(Natkhwani program ) हडपसर : खिदमत हेल्प फाउंडेशन की ओरसे 11 रबी उल अव्वल को फाउंडेशन के अध्यक्ष सिराज हाजी इस्माइल सैय्यद,
मौलाना शाहरुख अजीज खान की निगरानी मे एक नातखानी का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें सभी दोस्त व अहबाब को बुलाया गया था ,
पढिये : मोहंम्मद पैगंबर यांच्या जयंती निम्मित रक्तदान शिबिराचे आयोजन.
तिलावते कुरान से मजलिस का आगाज हुआ मौलाना शफी साहब के जरिए कुछ दिनी मालूमात पर तबसेरा हुआ,
इसी तरह जीशान कादरी साहब और उनकी टीम के जरिए बहुत उम्दा नाते पढ़ी गई,
बारगाह ए रिसालत में दरूद ओ सलाम भेजा गया,
इस प्रोग्राम में नियमों का पालन करते हुए बहुत कम लोगों को प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया था.
के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके मेहमानाने खुसूसी को कुछ हददीय पेश किए गए,
इसी तरह आने वाले मेहमानों के लिए चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया था.